14 सितम्बर तक नगर पालिका कार्यालय में प्री-कैम्प

बिजोलिया दीपक राठौर. राज्य सरकार के निर्देशानुसार 15 सितम्बर से 31 अक्टूबर तक लगने वाले शहर चलो अभियान-2025 के अन्तर्गत आमजन को सुगम एवं त्वरित राहत देने हेतु पार्ड वार आमजन की समस्याओं को चिन्हित करने, आवेदन प्राप्त करने के लिए 4 सितम्बर से 14 सितम्बर तक नगर पालिका कार्यालय में प्री-कैम्प लगायेगा। अधिशाषी अधिकारी पंकज कुमार मंगल ने बताया कि प्री-कैम्पों में घर-घर कचरा संग्रहण साफ-सफाई, टूटे क्रॉस सही करने, ब्लैक स्पॉट सही कराने, पेचवर्क, सार्वजनिक पार्कों की साफ-सफाई, विभिन्न प्रकार के पट्टे 69-ए, कृषि भूमि. भू-उपयोग परिवर्तन, खाचा भूमि, भवन निर्माण मंजूरी, ट्रेड लाईसेन्स, फायर एनओसी इत्यादि कार्यों हेतु आवेदन लिये जायेंगें। इसके अतिरिक्त पट्टेधारी आमजन, प्रधानमंत्री आवास योजना हेतु आवेदन कर सकते हैं। अन्य पात्र मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना, चल
विक्रेता पंजीयन हेतु आवेदन कर सकते हैं। जिनका यथासंभव निपटान कैम्प अवधि में ही किया जावेगा। आमजन इस दौरान कैम्पों में अधिक से अधिक आवेदन कर योजना का लाभ ले |
