विराट हिंदू सम्मेलन में उमड़ा हिंदुत्व का सैलाब,जयकारों से गूंज उठी बिजौलियाँ

बिजौलियाँ(दीपक राठौर) दो दिवसीय सकल हिंदू समाज सम्मेलन के आयोजन के तहत आज दूसरे दिन भव्य सोभा यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ, सर्वप्रथम भव्य शोभायात्रा चारभुजा नाथ मंदिर से प्रारंभ होकर बिजौलियाँ के विभिन्न मुख्य मार्गो से होते हुए थानेश्वर महादेव पहुंची इस दौरान इस शोभायात्रा में हजारों की संख्या में बिजोलिया ही नहीं अपितु आसपास के क्षेत्र के लोगों ने भी इस धार्मिक कार्यक्रम में अपनी भागीदारी दर्ज कराई| शोभायात्रा मैं लगभग 1100 महिलाओं ने एक साथ कलश लेकर इस दो दिवसीय धार्मिक भक्ति के संगम का आनंद लिया|
सोभा यात्रा में वीर बजरंग अखाड़ा द्वारा अखाड़ा प्रदर्शन भी किया, शोभायात्रा में लगभग 30 से अधिक गाड़ियों में अलग-अलग प्रकार की झांकियां इस शोभायात्रा की शोभा बढ़ाते हुए नजर आई, साथ ही अलग-अलग घोड़े पर वीरांगनाओं एवं महापुरुषों की झांकियां के रूप में प्रदर्शित की गई| हजारों की संख्या में महिलाएं-पुरुष, बुजुर्ग, बाल- बच्चे आदि नाचते,गाते, झूमते हुए भारत माता की जय, वंदे मातरम, जय शिवा सरदार की जय राणा प्रताप की आदि जय करो के साथ शोभायात्रा मे जोश और जुनून के साथ आगे बढ़ते रहे |
दोपहर थानेश्वर महादेव पहुंची इस शोभायात्रा के बाद धर्म सभा का आयोजन हुआ धर्मसभा को संबोधित करते हुए श्री पंचमुखी ठाकुरजी महाराज भट्टों का बामणियां से पधारे गुरुदेव महेंद्र भट्ट ने हिंदू एकता पर जोर देते हुए कहा कि नई पीढ़ी को हिंदू और हिंदुत्व के प्रति जागरूक कर संगठित करना आवश्यक है। उन्होंने जाति प्रथा से ऊपर उठकर समाज को एकजुट होने का आह्वान किया तथा सनातन धर्म ही शाश्वत सत्य है हिंदुत्व का डंका 1 दिन पूरे विश्व में बजेगा |
संघ के सह विभाग कार्यवाह भगवान दास ने कहा कि जिस समाज में शौर्य और पुरुषार्थ नहीं होता हैं।वह समाज लंबे समय तक जीवित नहीं रह पाता हैं।ये हिन्दू सम्मेलन हिंदुओं की शक्ति को जगाने और संगठित करने के लिए आयोजित किए जा रहे हैं।मकवाड़ा उदयपुर से पधारे सन्त गुलाब दास महाराज ने कहा कि बेटे-बेटियों के हाथों में मोबाइल की जगह श्रीमद्भगवत गीता और श्रीरामचरित मानस देने की आवश्यकता हैं।साथ ही राष्ट्रसेवा के संस्कार सीखने के लिए बच्चों को संघ की शाखा में भेजनी की बात भी कही।महाराज ने कहा कि सैनिक सीमा पर देश की रक्षा करते हैं और सन्त और संघ के प्रचारक समाज में सनातन संस्कृति के रक्षण का कार्य करते हैं।सभा को प्रताप कीर्ति भानावत और आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ.दुर्गा शंकर मेहर ने भी सम्बोधित किया।सभा के दौरान देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।वहीं समाज सेवा व गौसेवा करने वालों का सम्मान भी किया गया।विधायक गोपाल खंडेलवाल, डीएसपी बाबूलाल विश्नोई व कार्यकर्ताओं ने गुरुदेव श्री महेंद्र जी भट्ट को पीतल से बनी गदा भेंट की।भारतमाता की आरती के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया।मंच संचालन आयुष खटीक व विदिशा विजयवर्गीय ने किया।इसके बाद राजभवानी वाटिका में महाप्रसादी का आयोजन हुआ।जिसमें समस्त हिन्दू समाज के करीब 7 हजार लोगों ने सामाजिक समरसता को साकार करते हुए एक साथ भोजन किया।
