दो दिवसीय अग्निकर्म -विद्धकर्म कार्यशाला का आयोजन

दो दिवसीय अग्निकर्म -विद्धकर्म कार्यशाला का आयोजन
X

बिजोलिया -विश्व आयुर्वेद परिषद चिकित्सा प्रकोष्ठ जोधपुर प्रांत की ओर से वेटनरी विश्वविद्यालय ऑडिटोरियम में राष्ट्रीय अग्निकर्म-विद्धकर्म दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया चिकित्सकों के कौशल विकास हेतु कार्यशाला में पुणे महाराष्ट्र से पधारे विशेषज्ञ डॉ. उत्तम गजानन तल्हार एवं डॉ अमोल उत्तम बानसोडे ने अग्निकर्म-विद्धकर्म का सैद्धांतिक एवं प्रयोग प्रशिक्षण प्रतिभागियों को दिया उक्त कार्यशाला में देशभर के विभिन्न जिलो से 300 प्रतिभागियों ने कौशल विकास का प्रशिक्षण प्राप्त किया चित्तौड़ प्रांत संयोजक डॉ संजय कुमार नागर ने बताया कि दो दिवसीय अग्निकर्म -विद्धकर्म कार्यशाला में चित्तौड़ प्रान्त से विश्व आयुर्वेद परिषद के उपाध्यक्ष डॉ निरंजन गौतम प्रदेश महासचिव डॉ विनोद कुमार गौतम ने परिषद के कार्यक्रम का संचालन एवम वृत प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम में विभिन्न जटिल बीमारियों माइग्रेन,त्रिकशूल,ग्रध्रसी, अवबाहु, ग्रीवाशूल,चर्मकील,अस्थमा, वृकाश्मरी, मस्से,नपुंसकता, से पीड़ित रोगियों का लाइव अग्निकर्म -विद्धकर्म चिकित्सा से उपचार किया एवं रोगियों को तुरंत लाभ प्रदान किया गया।

चित्तौड़ प्रांत के भीलवाड़ा विभाग से डॉ संजय शर्मा, डॉ ज्ञानेंद्र गोयल,डॉ अनुराग शर्मा उदयपुर विभाग से डॉकदीप्ति शाह, डॉ राकेश सोलंकी, डॉ मदन लाल कोटा विभाग से डॉ सौरभ शर्मा, डॉ नेहा गंगवानी, डॉ अरविंद शर्मा, डॉ वर्षा सक्सैना आदि चिकित्सकों द्वारा कौशल विकास का प्रशिक्षण प्राप्त किया गया

Tags

Next Story