अनंत चतुर्दशी के उपलक्ष पर गुलाबी रंग में रंगी बिजोलिया

अनंत चतुर्दशी के उपलक्ष पर गुलाबी रंग में रंगी बिजोलिया
X


बिजौलिया (दीपक राठौर)।अनंत चतुर्दशी के उपलक्ष पर आज बिजोलिया में लगभग दो दर्जन से अधिक प्रतिमाओं का एक साथ भव्य जुलूस का आयोजन हुआ। बिजोलिया के छोटा दरवाजा, पंचायत चौक, केसरगंज ,पथिक क्लब ,पथिक नगर, कोली मोहल्ला, आदि अनेक कॉलोनीयो की प्रतिमाएं एक साथ सदर बाजार से होते हुए पंचायत चौक पर पहुंची। इस दौरान सभी भक्त महिलाएं -पुरुष ,बाल- बच्चे सभी डीजे की धुन पर नाचते हुए गुलाल खेलते हुए भक्ति के माहौल में रंगे हुए दिखाई दिए। जुलूस में वीर बजरंग व्यायाम शाला द्वारा जगह-जगह पर हैरत-अंगेज अखाड़े का प्रदर्शन किया गया।

मंडोल बांध में देश शाम तक चलता रहा प्रतिमाओं का विसर्जन-

सभी प्रतिमाएं बालाजी चौराहे से होते हुए मंडोल बांध पर पहुंची यहां पर उनकी विशेष पूजा अर्चना कर विसर्जित की गई।

पुलिस प्रशासन रहा मुस्तेद।

जहाजपुर में बेवाण की घटना को लेकर बीते कल सर्व हिंदू समाज में तहसीलदार इमरान खान को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंप कर मांग की थी कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है और इनके अवैध निर्माण ध्वस्त नहीं होंगे तब तक मंदिरों के बाहर से बारावफात का जुलूस नहीं निकालने दिया जाएगा इस पर तहसीलदार ने दोनों पक्षों से समझाइए करते हुए शांति बनाए रखने की अपील की थी इस पर मुस्लिम समुदाय द्वारा अमन चैन के लिए बारावफात का जुलूस नहीं निकलने का निर्णय लिया था स्थिति को देखते हुए आज थाना अधिकारी लोकपाल सिंह द्वारा जगह-जगह जाप्ते के साथ जुलूस पर पैनी नजर बनाए रखी।

Next Story