बिजोलिया नगर पालिका में सफाई कर्मियों की लंबे समय से चल रही हड़ताल पर बनी सहमति

बिजौलियाँ| बिजोलिया नगर पालिका बनने के बाद सफाई कर्मियों की लंबे समय से चल रही हड़ताल का पर विधायक गोपाल खंडेलवाल की मौजूदगी में सहमति बनी|
विधायक गोपाल खंडेलवाल ने वाल्मीकि समाज अध्यक्ष मोहन घुसर को साफ़ा एवं माला पहनाकर हड़ताल को आज समाप्त कराया।
नगरपालिका एवं सफाई कर्मियों के बिच 30 कर्मचारियों को कार्य पर लगाने पर सहमति बनी जिसके अंतर्गत 20 पुरुष व 10 महिला कर्मचारी लगाना तय किया गया।
कल से निर्धारित संख्या मे सफाई कर्मचारी काम पर लौटकर विधिवत रूप से पुन: कार्य प्रारम्भ करेंगे।
इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र बंजारा,पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज गोधा,पूर्व चेयरमैंन पूजा
चंद्रवाल,अधिशाषि अधिकारी पंकज मंगल,मनोज
सनाढय,शांति लाल जोशी,उमाशंकर वैष्णव,अनील टाँक,अमित जैन आदि उपस्थित रहे।
ग्रामवासीयो व भाजपा कार्यकर्ताओ ने विधायक गोपाल खंडेलवाल का आभार प्रकट किया।