ग्राम विकास अधिकारी और कनिष्ठ सहायक के ट्रांसफर निरस्त करने की मांग

X
By - vijay |30 Jan 2025 1:59 PM IST
|
बिजौलियाँ (दीपक राठौर)|उमा जी का खेड़ा के ग्रामीणों ने बिजौलियाँ एसडीएम को आज एक ज्ञापन दिया ज्ञापन के अंतर्गत बताया गया की बिजौलियाँ तहसील के उमा जी का खेड़ा ग्राम पंचायत पर कार्यरत ग्राम विकास अधिकारी अशोक कुमार खाती और कनिष्ठ सहायक रामकिशन ग़ुज्जर का ट्रांसफर होने से गांव के सभी काम अटक गए है जिससे आम जनता को काफ़ी परेशानी उठानी पड़ रही है अतः इन दोनों कार्मिको की कार्यशैली भी अच्छी है दोनों अपना कार्य सुचारु रूप से करते है |
ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से ट्रांसफर निरस्त करने की मांग की है |
Next Story
