50 मीटर दौड़ में जाट प्रथम

50 मीटर दौड़ में जाट प्रथम
X

बिजौलिया | : राजकीय प्राथमिक विद्यालय करलाव, रसदपुरा (बिजौलिया) में आयोजित जिला स्तरीय 11 (वर्षीय) खेलकूद प्रतियोगिता में सुवाणा ब्लॉक का प्रतिनिधित्व करते हुए कृष्णा पब्लिक स्कूल छापरी के छात्र विशाल जाट ने एथेलेटिक्स 50 मीटर दौड़ में प्रथम तथा अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल भीलवाड़ा के छात्र अक्षराज श्रोत्रीय ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर दौड़ में विशाल ने तृतीय, लंबी कूद में निखिल चौधरी ने तृतीय, हिंदी निबंध में विशाल गाडरी ने भी तृतीय स्थान प्राप्त किया । साथ ही एथेलेटिक्स में सुवाणा ब्लॉक ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया । आयोजक विद्यालय द्वारा इन छात्रों को मेरिट प्रमाण पत्र और स्मरण प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया ।

Next Story