चिकित्सा विभाग द्वारा टी.बी.रोग से ग्रसित व्यक्तियों को 6 पोषण किट वितरण

बिजौलियाँ |आमजन की विभिन्न विभागीय परिवेदनाओं और समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु राज्य सरकार द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है जिसके तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत पर शिविर का आयोजन किया जा रहा है इस क्रम में आज सोमवार को उपखंड बिजोलिया के ग्राम पंचायत सुखपुरा में शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विधायक गोपाल खण्डेलवाल द्वारा आमजन को राज्य सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी दी गई और आमजन से शिविर का अधिकतम लाभ लेने की अपील कि गई।
शिविर में राजस्व विभाग और ग्रामीण एवं पंचायती राज विभाग के कार्यों का अवलोकन कर कार्य की सराहना की गई| शिविर के दौरान राजस्व विभाग द्वारा 4 सीमाज्ञान, 2 पत्थरगडी, 9 नामांतरण, 6 रास्ता प्रकरण, 4 आपसी सहमति से बटवाड़ा प्रकरण का निस्तारण किया गया एवं पंचायती राज विभाग द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कुल 24 पट्टो का वितरण किया गया| शिविर के दौरान चिकित्सा विभाग द्वारा टी.बी.रोग से ग्रसित व्यक्तियों को 6 पोषण किट वितरण किए गए| 7 मृदा कार्ड भी वितरण किए |
