निर्मल महासचिव एवं दीपक बने यूथ विंग के अध्यक्ष

X
बिजोलिया(निर्मल ) | पत्रकारो के हित में कार्यरत संगठन भारतीय पत्रकार संघ एआईजे की बिजोलिया तहसील कार्यकारिणी का रविवार को तहसील अध्यक्ष कपिल विजयवर्गीय ने गठन करते हुए प्रदेश अध्यक्ष विवेक पाराशर, प्रदेश महासचिव डॉ. चेतन ठठेरा एवं जिला अध्यक्ष दिनेश पारीक की अनुशंसा पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर दिनेश सनाढ्य , उपाध्यक्ष गिरधर पाराशर, महासचिव निर्मल कुमार खटिक , सचिव सुरेश राठौड़
, सह सचिव नरेश कुमार धाकड़, कोषाध्यक्ष डॉ. संस्कार सोनी , प्रवक्ता अर्जुन धाकड़, यूथ विंग अध्यक्ष दीपक राठौड़, वूमेन विंग अध्यक्ष महिमा
, कार्यकारी सदस्य विकास जैन को नियुक्त किया है । तहसील कार्यकारिणी के गठन के साथ ही एआईजे के उद्देश्य अनुसार पत्रकार जगत के साथियों के हित में कार्य करने के निर्देश दिए गए है ।
Next Story