श्रीयादे मां के जन्मोत्सव पर प्रजापति समाज ने निकाली शोभायात्रा

X
By - vijay |20 Jan 2026 7:20 PM IST
बिजौलियाँ(दीपक राठौर) ऊपरमाल प्रजापति नवयुवक मंडल संस्थान के तत्वाधान में आज श्री यादे माँ के जन्म उत्सव के उपलक्ष में भव्य शोभा यात्रा निकाली का आयोजन हुआ| शोभा यात्रा मन्दाकिनी मंदिर से पंचायत चोक होते हुए सब्जी मंडी होकर बिजौलियाँ पुलिस थाने के सामने से होते हुए बिजौलियाँ बस स्टैंड होकर वापस माँ विंध्यवासिनी शक्तिपीठ पहुंची जहां पर भोजन प्रसादी का कार्यक्रम हुआ | शोभायात्रा में प्रजापति समाज के पारंपरिक कार्य को लेकर बनाई गई झांकियां आकर्षण का केंद्र रही |
Next Story
