अवैध खनन पर पुलिस प्रशासन की कार्यवाही 11लाख 38 हजार का लगाया,2 जेसीबी और 3 ट्रैक्टर कंप्रेसर किए जप्त

अवैध खनन पर पुलिस प्रशासन की कार्यवाही 11लाख 38 हजार का लगाया,2 जेसीबी और 3 ट्रैक्टर कंप्रेसर किए जप्त
X

बिजौलियाँ(दीपक राठौर) बिजौलियाँ पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए मोतीपुरा क्षेत्र में बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए बिलानाम सरकारी भूमि पर दिनदहाड़े सेंड स्टोन का अवैध खनन किए जाने की सूचना पर पुलिस ने दबिश दी, लेकिन पुलिस को देखकर अवैध खनन में लिप्त लोग मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मौके से अवैध खनन में प्रयुक्त 3 ट्रैक्टर कंप्रेशर एवं 2 जेसीबी मशीनों को जब्त कर थाने खड़ा करवाया है। शनिवार शाम हुई इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध खननकर्ताओं में हड़कंप मच गया। हेड कांस्टेबल लक्ष्मण सिंह ने बताया कि गश्त के दौरान सूचना मिली थी कि बिजौलिया के मोतीपुरा क्षेत्र की सरकारी भूमि पर अवैध रूप से सेंड स्टोन का खनन किया जा रहा है। सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां पुलिस की जीप को देखते ही अवैध खननकर्ता फरार हो गए। मौके पर कई टन सेंड स्टोन कटा हुआ पाया गया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 3 कंप्रेशर ट्रैक्टर और 2 जेसीबी मशीनों को जब्त किया तथा खनिज एवं राजस्व विभाग को इसकी सूचना दी। इस संबंध में माइनिंग फोरमैन गिरिराज मीणा ने बताया कि सूचना मिलने पर विभाग की टीम ने मौके का निरीक्षण किया, जहां सेंड स्टोन का अवैध खनन होना पाया गया। अवैध खननकर्ता हरि शंकर पिता जीतमल रेगर, निवासी सदा राम जी का खेड़ा तथा अब्दुल सत्तार, निवासी कोटा के खिलाफ 11 लाख 38 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। जब्त किए गए साधनों के मालिकों की पहचान की जा रही है। मामले को लेकर पुलिस में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई गई है।

Tags

Next Story