धाकड़ की मौत के आरोपी दो माह बाद भी गिरफ्त से बाहर, अब मृतक की पत्नी को मिल रही है धमकियां,sp से न्याय की गुहार
भीलवाड़ा हलचल जिले के बिजोलिया थाना अंतर्गत गणेशपुरा के रहने वाले धाकड़ परिवार ने सुरेश धाकड़ को ब्लैकमेल कर लाखों रुपए हद अपने और आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग के साथ ही आरोपियों द्वारा मुकदमा उठा लेने की धमकियां देने की दिक्कत में शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की हैगणेशपुरा में 8 जुलाई को सुरेश धाकड़ द्वारा सुसाइड करने के मामले में मृतक की पत्नी ने तीन आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया था।पीड़ित परिवार ने गुरुवार को जिला एसपी के समक्ष पेश होकर न्याय की मांग की है। मृतक ने सुसाइड करने से पहले यहां के एक युवक और तीन युवतियों पर परेशान कर 48 लाख रुपए हड़पने का आरोप लगाकर उन्हें अपनी मौत का जिम्मेदार बताया था। इस दौरान लिखित पत्र देकर बताया कि उसके पति सुरेश धाकड़ ने 8 जुलाई को घर में फंदे से लटका हुआ मिला।पति ने सुसाइड नोट में नरोत्तम धाकड़ निवासी डोबिया, सीमा प्रजापत और उसकी बहन विमला प्रजापत निवासी सिंगोली मध्यप्रदेश पर प्रताड़ित होकर मरने की बात लिखी थी।इस आधार पर बिजौलिया पुलिस में मामला दर्ज कराया था। 2 माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। उल्टे आरोपियों द्वारा हमें केस उठाने की धमकी दी जा रही है। परिवार ने एसपी से कार्रवाई की मांग की है।
जांच अधिकारी एएसआई नरेश शर्मा का कहना है कि फिलहाल तीनो आरोपी फरार हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। आरोपियों द्वारा हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका भी दायर कराई गई है। मामले में अनुसंधान जारी है