जिला कलेक्टर ने वीसी के माध्यम से परीक्षाओं को लेकर छात्र-छात्राओं से किया संवाद।

जिला कलेक्टर ने वीसी के माध्यम से परीक्षाओं को लेकर छात्र-छात्राओं से किया संवाद।
X



बिजौलिया (दीपक राठौर)। भीलवाड़ा जिला कलेक्टर नमित मेहता और एसपी धर्मेंद्र सिंह द्वारा आगामी परीक्षाओं को लेकर वी सी के माध्यम से बिजोलिया ब्लॉक के छात्र- छात्रों से चर्चा की । वीसी में बिजोलिया ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयो के विद्यार्थियों ने इसमें भाग लिया। जिला कलेक्टर नमित मेहता व जिला एसपी धर्मेंद्र सिंह ने द्वारा विद्यार्थियों से परीक्षा से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई । वीसी में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिजोलिया की छात्रा दीक्षा मेवाड़ा एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भोपतपुरा के छात्र विशाल बंजारा ने कलेक्टर से अपने प्रश्न किये, जिनका कलेक्टर एवं एसपी द्वारा जवाब दिया गया।

वीसी में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दिलीप सिंह, प्रधानाचार्य नाना लाल लाल धाकड़, व्याख्याता राजेश गुर्जर, हेमंत राठौड़, प्रहलाद सोनी ,कालू लाल मीणा, एवं सुरेश मीणा व्याख्याता प्रणव आशुतोष आदि उपस्थित रहे।

Next Story