सरकार आम कार्यकर्ताओ से हैं, हर अधिकारी उनकी बात को प्राथमिकता से सुने- विधायक खंडेलवाल

सरकार आम कार्यकर्ताओ से हैं, हर अधिकारी उनकी बात को प्राथमिकता से सुने- विधायक खंडेलवाल
X

बिजौलिया (दीपक राठौर)। आज पंचायत समिति सभागार में सभा भवन के नवीनीकरण के लोकार्पण पर पहुंचे विधायक गोपाल खंडेलवाल ने कहां की भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जो मेरे लिए जेष्ठ और श्रेष्ठ जिन्होंने मेरे जैसे आम कार्यकर्ताओं को दूसरी बार विधानसभा में भेजा है इसके लिए मैं सभी कार्यकर्ताओं को प्रणाम करता हूं। साथ ही यह भी कहा कि सभा भवन के नवीनीकरण से क्षेत्र की समस्याओं का समाधान एक साथ बैठकर हो सकेगा।

विधायक खंडेलवाल ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जो सचिव गांव के विकास के समाधान में, सफाई व्यवस्था में या किसी भी तरह की कोई कमी या समस्या हो तो तो उसे पूर्ण करें। विधायक ने कहा कि गांव का कार्यकर्ता हमारा है सरकार उनकी ताकत से हैं प्रजातंत्र का अर्थ ही जनता द्वारा, जनता के लिए, जनता का शासन है इसलिए सभी अधिकारी आम जनता की बातों को सुने और उनकी समस्याओं का समाधान करें।

वहीं भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र बंजारा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता, बूथ अध्यक्ष या शक्ति केंद्र प्रभारी यदि वह जन विकास के कार्य लेकर आए तो उन्हें अधिकारी बराबर रूप से तवज्जो देने का आग्रह किया। साथ ही बिजोलिया पंचायत समिति की 21 पंचायतो में आवारा पशुओं की बड़ी समस्या है। गाय जब तक दूध देती है तब तक लोग पालते हैं बाकी उन्हें आवारा छोड़ देते हैं मंडल अध्यक्ष ने मंच के माध्यम से गौ माता के लिए सुरक्षित स्थान की मांग की ताकि उनको संरक्षण मिल सके।

इस मौके पर उप जिला कलेक्टर अजीत सिंह राठौड़ ने भी सभा भवन के नवीनीकरण को लेकर कहा कि सभा भवन का नवीनीकरण अर्श से लेकर फर्श तक काफी सुंदर हुआ है यह बिजोलिया की शान है हम सभी अधिकारी एक साथ बैठकर सभी की समस्याओं का समाधान कर पाएंगे।

वही बीडीओ मोहनलाल मीणा ने सभी ग्राम पंचायतो में "रूपालो"थीम के तहत कार्य करने की बात कही।

इस मौके पर नगर पालिका चेयरपर्सन पूजा चंद्रवाल, पंचायत समिति सदस्य हितेंद्र सिंह राजौरा, अभिषेक सर्वा, सीताराम बलाई, पूर्व मंडल अध्यक्ष मुकेश धाकड़, मनोज गोधा, विट्ठल तिवारी ,शिव चंद्रवाल, सुमित जोशी, शांतिलाल जोशी, उमाशंकर वैष्णव, मुकेश धनोपिया, कालूपुरी ,राजू सुथार, पिंटू शर्मा आदि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Next Story