बिजोलिया में नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज आज से, विधायक करेंगे टूर्नामेंट का उद्घाटन

X
By - vijay |5 Jan 2026 12:57 PM IST
बिजौलियाँ(दीपक राठौर) पथिक क्लब द्वारा आयोजित पथिक प्रीमियर लीग नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का रोमांच आज से शुरू होने जा रहे हैं जिसको लेकर खेल प्रेमीयों में काफी उत्साह है| इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक गोपाल खंडेलवाल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ करेंगे| पथिक क्लब के अध्यक्ष रवि सोनी और सचिव विकास राठौर ने बताया कि टूर्नामेंट में लगभग 25 से अधिक टीमें भाग लेगी जिनमे 20 का पंजीयन हो चुका है, सभी मैच 9-9 ओवर के होंगे, प्रत्येक टीम में 6-6 खिलाड़ी मौजूद रहेंगे एक एक्स्ट्रा खिलाड़ी के रूप में रहेगा टीम फीस के रूप में ₹5000 जमा कराने होंगे| विजेता को 51000 और उपविजेता को ₹21000 का नगद पुरस्कार दिया जाएगा वही टूर्नामेंट में स्पॉन्सर के रूप में नीलकंठ क्रेशर सिंगोली की भूमिका रहेगी
Next Story
