बिजौलियाँ खनन लोडिंग बंद करने का निर्णय

बिजौलियाँ(दीपक राठौर)| ऊपरमाल सैंड स्टोन विकास समिति के बैनर तले पत्थर स्टोक, पत्थर कटिंग मशीन, पत्थर व्यवसाय एक्सपोर्ट व्यवसाय वर्ग ने मंगलवार को लामबंद होकर, एक किलोमीटर वाहनों की रैली निकाल कर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन बिजौलियाँ उपखंड अधिकारी अजीत सिंह राठौड़ को देकर बिजौलियाँ सहायक खनी अभियंता बंसीलाल सुथार द्वारा मिट्टी के एक डंपर पर किसान से एक लाख रुपए जुर्माना वसूलने व रॉयल्टी संग्रहण ठेकेदार द्वारा निर्धारित दर से अधिक रॉयल्टी, अवैध जुर्माना के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है और समाधान नही होने तक बुधवार से ऊपरमाल बिजौलियाँ खनन क्षेत्र में खनन लोडिंग बंद करने का सर्वसमति से निर्णय लिया
ज्ञापन से पूर्व निगरानी कमेटी का भी गठन किया गया बन्नी के बालाजी मंदिर परिसर में करीब 500 से अधिक पत्थर व्यवसाय वर्ग एकत्रित हुए और मीटिंग सभी मुद्दों पर गंभीरता से विचार विमर्श करके बुधवार से अनिश्चितकालीन लोडिंग बंद करने का निर्णय लिया गया मीटिंग में सहायक खनी अभियंता के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने रॉयल्टी संग्रहण ठेकेदार द्वारा जबरन 51000 का अवैध जुर्माना वसूलने,निर्धारित दर से अधिक रॉयल्टी वसूलनेऔर समिति के सदस्यों के साथ अभद्र व्यवहार करने आदि मुद्दों पर रोस व्याप्त करते हुए कार्रवाई की मांग की l सोमवार रात्रि को समिति के ऑफिस पर रॉयल्टी संग्रहण प्रभारी जितेंद्र सिंह के साथ 2 घंटे बात की परंतु समाधान नहीं निकाला, धर्म कांटा में अधिक तूलाई की भी शिकायत की गई थी l बनी के बालाजी परिसर में समिति की कार्यकारिणी का भी विस्तार किया गया जिसमें उपाध्यक्ष पद पर सुगन लाल धाकड़ कल्याणपुरा,अनिल नागौरी, सत्यनारायण गुर्जर होंडा, संजीव सेठिया, महेंद्र जैन , बिजौलिया,मुकेश धाकड़ उमाजी का खेड़ा ,मुकेश धाकड़ छोटा नया गांव, लोकेश सुथार गुड्डा, शांतिलाल जोशी बिजोलिया ,प्रभु लाल धाकड़ आंट, जगदीश धाकड़ उमाजी का खेड़ा, मांगीलाल कराड उदयपुरिया, ऋषिराज सोनी बिजोलिया, पुष्पेंद्र जैन सिंगोली एवं विधि सलाहकार एडवोकेट राजू लाल धाकड़ , मनोनीत किए गए लिए
ज्ञापन देने समय यह रहे मौजूद -
अध्यक्ष नरोत्तम धाकड़, उपाध्यक्ष राहुल लसोड़ , अनिल जैन, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि सत्यनारायण गुर्जर, अंकित तिवारी, पंचायत समिति सदस्य हितेंद्र सिंह राजौरा, मुकेश गुर्जर, रंगलाल गुर्जर, विजय सिंह बंजारा ,मुरली बंजारा ,राधेश्याम बंजारा ,मांगीलाल कराड, शांतिलाल जोशी, हीरालाल खटीक, ऋषि राज सोनी , सुगन लाल धाकड़, दिलीप लसोड़ दीपक विजयवर्गीय ,सुनील जैन, मोहनलाल धाकड़ , शंकरलालधाकड़ ,
नाना लाल धाकड़,संजीव सेठिया, विशाल मेवाड़ा ,अविचल जैन, प्रकाश जैन ,अभिषेक जैन , नरेश धाकड़ आदि सैकड़ो की संख्या में पत्थर व्यवसाय वर्ग शामिल थे |
गौरतलब है की- सेंड स्टोन से अपनी पहचान बनाने वाली ऊपरमाल की धरा हमेशा अफसरो पर मेहरबान ही रही है यहां पर जो भी अफसर आते हैं चाहे किसी भी विभाग का हो अपनी नियुक्ति पाकर गहरी जड़े जमा लेते हैं वह साम,दाम,दंड, भेद की नीति अपनाकर किसी भी प्रतिष्ठित जनप्रतिनिधि को अपनी ढाल बनाकर माल छापने में पीछे नहीं रहते है | पहले से ही मंदी की मार जेल रहे खनन व्यवसायी वर्ग पर अफसर शाही की दोहरी मार से यह वर्ग हताश और परेशान है |