बिजौलिया में लहराया तिरंगा, पाकिस्तान के खिलाफ गरजे लोग,तेजाजी चौक पर जुटा सर्व समाज,भारतीय सेना के समर्थन में गूंजे नारे

शाहपुरा-भीलवाड़ा जिले के बिजौलिया में भारत-पाक के युद्ध के बाद उत्पन्न तनाव के बीच बिजोलिया कस्बे में देशभक्ति की अनूठी तस्वीर देखने की मिली।शनिवार दोपहर तेजाजी चौक पर पुलिस स्टॉप और सर्व समाज के लोगो ने एक जुट होकर तिरंगा लहराते हुए पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य भारतीय सेना के साहस और बलिदान को सम्मान देना तथा पाकिस्तान की आतंकवादी गतिविधियों के प्रति रोष प्रकट करना था।कार्यक्रम में शामिल लोगो ने हाथों में तिरंगा लेकर "भारतीय सेना जिंदाबाद",पाकिस्तान मुर्दाबाद"और"आतंकवाद मुर्दाबाद"जैसे गगनभेदी नारे लगाए।इस दौरान तेजाजी का चौक देशभक्ति के नारो से गुंज उठा और कस्बावासियों में सरकार से पाकिस्तान पर कड़ा रुख अपनाने की मांग की।प्रदर्शनकारियों ने कहा की आतंकवाद के खिलाफ चल रही लड़ाई में वे हर कदम पर सरकार और सेना के साथ खड़े है।पुलिस स्टाप की अगुवाई में हुए इस कार्यक्रम में युवाओ से लेकर बुजुर्गो तक हर वर्ग ने भाग लिया और देश के प्रति अपने समर्पण दर्शाया।इस आयोजन में किशन खटीक, पंकज जैन, पंकज विजयवर्गीय, हितेंद्र सिंह राजोरा,धर्मराज खटीक, श्रवण खटीक, पुरुषोत्तम महावर,सरपंच प्रतिनिधि शिव चन्द्रवाल,अकरम हुसैन आदि हिन्दू-मुस्लिम लोग एकत्रित हुए।