बिजौलिया में दो व्यक्तियों की संदिग्ध मौत, पुलिस जुटी मामले की जांच में

बिजौलिया में दो व्यक्तियों की संदिग्ध मौत, पुलिस जुटी मामले की जांच में
X

बिजौलिया। जिले के बिजौलिया क्षेत्र में शुक्रवार को दो अलग-अलग स्थानों पर दो व्यक्तियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया। पहली घटना तिलस्वा नाथ मंदिर परिसर के बाहर शिव चौक पर हुई, जबकि दूसरी घटना कांस्या पेट्रोल पंप के सामने बस स्टैंड क्षेत्र में दर्ज की गई।

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों शवों को पीएचसी कांस्या भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित किया।

एएसआई नरेश शर्मा ने बताया कि सुबह सूचना मिली कि मंदिर परिसर के बाहर शिव चौक पर चबूतरे पर एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति रजाई में लिपटा मिला। मृतक की उम्र लगभग 50–55 वर्ष अनुमानित है। मृतक के पास कोई पहचान संबंधी दस्तावेज नहीं मिले हैं।

इसी बीच दूसरी सूचना मिली कि कांस्या में पेट्रोल पंप के सामने एक व्यक्ति बस से उतरकर बैठा था और वहीं बेसुध हो गया। तलाशी के दौरान उसकी जेब से आधार कार्ड और पहचान पत्र मिले, जिनसे उसकी पहचान मूलदास (41) पिता सोहन दास रंगास्वामी निवासी मौकाम सिंह जी का खेड़ा, गंगरार, जिला चित्तौड़गढ़ के रूप में हुई। पुलिस ने आधार कार्ड के आधार पर परिजनों से संपर्क किया।

पुलिस ने बताया कि दोनों में से एक शव की पहचान हो चुकी है, जबकि दूसरे अज्ञात शव की पहचान के प्रयास जारी हैं। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच में जुटी हुई है और आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।

असामान्य परिस्थितियों में मौतों से इलाके में तनाव और चर्चा का माहौल है, और प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ा दी है।

Next Story