पक्षियों के लिये बांधे परिंडे

पक्षियों के लिये बांधे परिंडे
X


चित्तौड़गढ़। गांधीनगर माहेश्वरी महिला संगठन की महिलाओं द्वारा पक्षियों के लिए परिंडा बांधने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष शीला भराडिया ने बताया कि गर्मी का मौसम शुरू हो गया है, इस गर्मी में चारों तरफ तपती हुई धरती और आसमान के बीच उड़ने वाले पक्षियों के जीवन की रक्षा करना और परिंदों के लिए परिंडा बांधकर पानी की व्यवस्था में योगदान देना हमारा कर्तव्य है। जल सेवा से बड़ा कोई पुण्य नहीं है। सचिव भावना न्याति ने सभी महिलाओं से प्रत्येक घर में पक्षियों के लिए एक परिंडा बांधने का अनुरोध किया। साथ ही महिलाओ को परिंडे वितरित किये गए। इस मौके पर संगीता कलंत्री, पूजा पुंगलिया, कोकिला पुंगलिया, वंदना सोमानी, मधु आगाल, ज्योति चंडक, रेखा न्याति, शारदा न्याति, इंदिरा काबरा, ललिता बिरला, ललिता तोतला, रितु सोमानी, नेहा जागेटिया, अनुराधा चंडक, माधुरी आगाल, दीपिका डाड सहित  माहेश्वरी महिलाएं उपस्थित थी।
 

Next Story