पक्षियों के लिये बांधे परिंडे
चित्तौड़गढ़। भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहर में विभिन्न स्थानों पर पक्षियों के लिये परिंडे बांधे। कार्यकर्ताओं ने पुराना सेन्टपॉल स्कूल के पास, पानी की टंकी के पास, शीतला माता मंदिर, बैरवा मोहल्ला, मीणा मोहल्ला, सेन मोहल्ला, रेगर मोहल्ला, पी एण्ड टी कॉलोनी के पास, गुरूद्वार के पास, मीठाराम जी का खेड़ा, शुक्ल पक्ष बुद्व पूर्णिमा वैशाख माह का पवित्र महिना होने से पक्षियों के लिए परिन्डे बांध कर शुद्ध जल भरा। इस मौके पर छोटूसिंह शेखावत, नवलसिंह राठौड, महेन्द्रसिंह भाटी, रमेश न्याति, हरीश गुरनानी, देवेंद्र पाल सिंह, गुंजन त्यागी, अब्दुल रईस, मोहम्मद यासिन, शिवलाल शर्मा, पिन्टू मीणा, रमेश रामचन्दानी, मोहम्मद मोहसीन, अविनाश अग्रवाल, लक्ष्मीकान्त बैरवा, पूरण भील, श्यामलाल रेगर, महेश मेहता, रतनलाल सालवी, बशीर शाह, गोपाल भाम्बी, शिवलाल सेन, महेश भट्ट, अनिल बैरवा, हर्षवर्धनसिंह राठोड, संदीप जैन, अक्षय टांक, आदित्य शर्मा, गगन त्यागी, रोशन बैरवा, नाथूलाल गर्ग, सुरेश रेगर, सोनू बैरवा, आदि लोगों ने अतिथियों का स्वागत किया।