पक्षियों के लिए बांधे परिंडे

पक्षियों के लिए बांधे परिंडे
X


चित्तौड़गढ़। कुमावत विकास एवं सेवा संस्थान के तत्वाधान में गांधीनगर स्थित निर्माणाधीन छात्रावास के समीप पक्षियों के लिए परिंडे बांधे गए।  राज कुमार बेरा ने बताया कि बुधवार को गांधी नगर में निर्माणाधीन श्री चारभुजा कुमावत समाज छात्रावास के आसपास पेडों पर पक्षियों को पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने के लिए समाजजनों द्वारा परिंडे बांधे गए एवं नियमित पानी भरने का संकल्प लिया गया। इस दौरान बालचंद गेंदर, रमेश चन्द्र खन्ना, बंशीधर दमीवाल, शिवलाल अडाणिया, घनश्याम खनारिया, किशन लाल धनेरिया, भंवर लाल सुरलिया, रतन लाल गेन्दर, प्रकाश धनेरिया, रितेश नाहर, मनोहर लाड़ना आदि संस्थान के पदाधिकारी, सदस्य एवं समाजजन उपस्थित थे।
 

Next Story