अंतरराष्ट्रीय गैंग के दो शातिर गिरफ्तार, गंगापुर में मोबाइल शॉप में की वारदात
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के गंगापुर में स्थित मोबाइल शॉप से नकदी चोरी के मामले में पुलिस ने अतंरराष्ट्रीय गैंग के दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि इस गिरोह से कई वारदातें खुलने की संभावना है। फिल्हाल आरोपितों से पूछताछ कर इनके एक फरार साथी की तलाश कर रही है।
गंगापुर निवासी रमेश साहू की कस्बे में ही बिजली विभाग के सामने एसआर मोबाइल के नाम से शॉप है। सोमवार-मंगलवार की मध्य रात्रि को तीन बदमाश शॉप पर पहुंचे। इनमें से एक बदमाश शटर का लॉक तोडक़र अंदर घुस गया, जबकि दो बाहर ही थे। अंदर घुसे चोर ने सवा दो लाख रुपये की राशि व चार से पांच मोबाइल चुरा लिये। शॉप में घुसा चोर बाहर निकलने का प्रयास करने लगा तो सफल नहीं हो पाया और अंदर फंस गया। इसके चलते इसने दुकान के अंदर जमकर उत्पात मचाते हुये तोडफ़ोड़ कर दी। रमेश साहू ने इस वारदात से 5 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। इस वारदात को लेकर साहू ने गंगापुर थाने में केस दर्ज करवाया है। गंगापुर थाना प्रभारी फूलचंद ने बताया कि इस वारदात में लिप्त दो आरोपितों बिहार के मोतिहारी जिले के गांव घोड़ा सहान निवासी सिराज आलम 21 पुत्र अनानुल्ला मियां मुसलमान व मुस्लिम आलम 28 पुत्र तैयब आलम तेली को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि ये आरोपित अंतरराष्ट्रीय गैंग से जुड़े हैं और विभिन्न प्रदेशों में वारदातों को अंजाम दे रहे थे। पुलिस इन आरोपितों को गुरुवार को रिमांड पर लेने के बाद गहन पूछताछ करेंगी। इनसे कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।