मजदूर की संदिग्ध मौत, दो लोगों पर हत्या की जताई आशंका, भाई ने दर्ज करवाई एफआईआर
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के हिंदूसिंहजी का खेड़ा गांव के एक मजदूर की मजदूरी स्थल पर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के भाई ने दो लोगों पर हत्या की आशंका जताते हुये बीगोद थाने में केस दर्ज करवाया है।
बीगोद थाना पुलिस ने बीएचएन को बताया हिंदूसिंहजी का खेड़ा निवासी नारायण पुत्र मांगीलाल बलाई ने खारों का गांव, रुपपुरा थलखुर्द निवासी ठेकेदार महावीर कहार व हिंदूसिंहजी का खेड़ा गांव के गोपाल पुत्र हजारी धाकड़ के खिलाफ रिपोर्ट दी। पुलिस ने बताया कि परिवादी नारायण का भाई रामलाल पुत्र मांगीलाल बलाई को ठेकेदार महावीर ने 16 अप्रैल को गोपाल धाकड़ की कृषि भूमि पर कुआ खुदाई करने भेजा था। रात को रामलाल घर नहीं लौटा। इसके चलते परिवादी ने ठेकेदार महावीर को फोन कर भाई की जानकारी चाही तो उसे जातिगत गाली-गलौच की ओर भाई के बारे में कुछ नहीं बताया। इसके बाद परिवादी को जानकारी हुई कि उसके भाई रामलाल की मौत गोपाल धाकड़ के यहां हो गई। इसके बाद महावीर व गोपाल धाकड़ से जानकारी मांगी तो उन्होंने कुछ नहीं बताया और गुमराह करते रहे। रामलाल के शव को दोनों मांडलगढ़ अस्पताल ले गये और वहां बॉडी को छोडक़र फरार हो गये। फोन करने पर फोन नहीं उठाया। परिवादी ने आशंका जताई कि दोनों ने घटनाकारित कर रामलाल को मार दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद हत्या का केस दर्ज कर लिया। आरोपों की जांच की जा रही है।