महिला से रेप कर खींचे अश्लील फोटो, डेढ़ लाख रुपयें भी ऐंठे, वायरल किये फोटो, केस दर्ज
भीलवाड़ा बीएचएन। एक महिला को अकेला पाकर उसके साथ एक युवक ने रेप कर न केवल अश्लील फोटो खींच लिये, बल्कि लगातार देह शोषण कर उससे डेढ़ लाख रुपये भी ऐंठ लिये। पीडि़ता ने प्रताप नगर थाने में आरोपित के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।
पुलिस ने बताया कि 25 वर्षीय एक महिला ने जाहिद के खिलाफ रिपोर्ट दी। पुलिस ने बताया कि अक्टूबर 2021 में वह घर पर अकेली थी। उसकी मां बाहर और पिता मजदूरी पर गये थे। तब आरोपित उसके घर आया और पिता के बारे में पूछा तो उसने पिता के घर पर नहीं होने की बात कही। पीडि़ता का आरोप है कि जाहिद ने अचानक मकान का दरवाजा बंद कर दिया और उसे चाकू दिखाते हुये डरा धमकाकर खोटा काम (बलात्कार) किया व अपने मोबाइल में अश्लील फोटो आदि खींच लिये । उसे आरोपित ने धमकाया कि किसी को कुछ भी बताया व कहना नही माना तो अश्लील फोटो आदि को वायरल कर दूंगा । आये दिन परिवादिया के अश्लील फोटो वायरल करने का डर बताकर उसे रेलवे स्टेशन के पास वी.पी. गेस्ट हाऊस ले जाता और उसकी इच्छा के विरूद्ध खोटा काम करता । वह डरा धमकाकर परिवादिया के अश्लील विडियो बनाता व फोटो खींचता व आये दिन नाजायज राशि की भी मांग करने लगा। पीडि़ता का आरोप है कि अब तक वह उससे करीब डेढ़ लाख रुपये भी ऐंठ चुका है। पीडि़ता ने रिपोर्ट में बताया कि 3 मार्च 2024 को भी वी.पी. गेस्ट हाऊस मे उसके साथ खोटा काम किया। इसके पश्चात भी संबंध बनाने के लिए दबाव बना रहा था। पीडि़ता के मना करने पर आरोपित ने उसे बदनाम करने की नियत से 14 अप्रैल को उसके पति के मोबाईल पर अश्लील वीडियो भी भेज दिया। पुलिस ने पीडि़ता की रिपोर्ट पर अपराध धारा 342,450,376,376 (2) (एन),384 भादस के तहत केस दर्ज कर लिया। इस मामले की जांच सब इंस्पेक्टर सुश्री भारती कर रही है।