तलवार, लाठियों व सरियों से युवक पर हमला, लेबर कॉलोनी में फैली दहशत
भीलवाड़ा बीएचएन। लेबर कॉलोनी में सब्जी मंडी रोड पर बुधवार को दो कार व बाइक्स से आये लोगों ने युवक पर हमला कर दिया। हमलावर तलवार, लाठियों व सरियों से लैस थे। पीडि़त को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। प्रताप नगर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, लेबर कॉलोनी निवासी गुलशेर 35 पुत्र मुराद खां कायमखानी ने पुलिस को एमजीएच में बयान दिये कि वह, अपने दोस्त सतीश भांभी की शादी का प्रोग्राम होने से आज खाना खाने के लिए सब्जी मंडी रोड लेबर कोलोनी गया था। वहां से खाना खाकर करीब 3 बजे वह, अपने दोस्त अर्जुन कुमार , कमलेश भांभी के साथ बाहर आया तो सब्जी मंडी रोड पर ही दो कार व बाइक्स से 10-12 लोग आये । इनमे आदित्य, भरत नायक , राहुल उर्फ आरिफ कायमखानी,अभिषेक गुर्जर व अंकित गुर्जर और 7-8 अन्य लोग शामिल थे। इन लोगों ने आते ही परिवादी को रोका और जान से मारने की धमकी देकर तलवार , लाठियो व सरियो से उस पर हमला कर दिया। हमले में उसे शरीर, दाहिने हाथ व दाहिने पैर में चोटें आई। वह, वहीं गिर गया। हमले के बाद ये लोग वहां से कारों व बाइक्स से भाग गये। परिवादी को उसके दोस्त अर्जुन कुमार व कमलेश भांभी व अन्य लोगों ने महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया है।