दरीबा में हादसा- लाइन ठीक करने पोल पर चढ़े लाइनमेन की करंट से मौत, जुटी भीड़

दरीबा में हादसा- लाइन ठीक करने पोल पर चढ़े लाइनमेन की करंट से मौत, जुटी भीड़
X

भीलवाड़ा बीएचएन। पुर थाने के दरीबा गांव में लाइन की मरम्मत करने पोल पर चढ़े लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो गई। बताया गया है कि लाइनमैन दो दिन पहले ही यहां डेपूटेशन पर आया था। हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जुट गई। लोगों का आरोप है कि लाइन रिपेयरिंग के दौरान ग्रीड से सप्लाई चालू कर देने से यह हादसा हुआ। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है।

पुर थाना पुलिस व ग्रामीणों के अनुसार, दो दिन पहले डेपूटेशन पर लगाया गया लाइनमैन शुक्रवार दोपहर दरीबा गांव में लाइन ठीक करने के लिए बिजली पोल पर चढ़ा। वह लाइन रिपेयर कर रहा था, तभी अचानक उसे करंट लगा और वह पोल पर ही लाइन से चिपक गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे की सूचना जैसे ही ग्रामीणों की मिली, मौके पर भीड़ जुट गई। वहीं पुर थाना प्रभारी जयसूल्तान सिंह, एएसआई जमना लाल मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। जहां जुटीे भीड़ ने आरोप लगाया कि लाइन रिपेयरिंग के दौरान ग्रीड से बिजली चालू करने से यह हादसा हुआ। फिल्हाल शव को खंभे से नहीं उतारा जा सका।

Next Story