घर से लापता महिला की कुएं में मिली लाश, युवक पर हत्या का शक, मुआवजे व गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन

घर से लापता महिला की कुएं में मिली लाश, युवक पर हत्या का शक, मुआवजे व गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन
X

भीलवाड़ा बीएचएन। शाहपुरा जिले के पंडेर थाना इलाके के भीलड़ी गांव से सोमवार देर शाम घर से लापता एक महिला की आज अल सुबह कुएं में लाश पाई गई। मृतका के पति ने युवक पर पत्नी की हत्या कर लाश कुएं में डालने का शक जाहिर करते हुये हत्या का केस दर्ज करवाया है। इससे पहले मुआवजे की मांग को लेकर पंडेर अस्पताल की मोर्चरी पर कुछ देर प्रदर्शन भी हुआ।

पंडेर थाना प्रभारी कमलेश कुमार ने बीएचएन को बताया कि भीलड़ी गांव निवासी नौसर 35 पत्नी प्यारचंद बैरवा, सोमवार शाम सात बजे घर से निकली जो लौटकर नहीं आई। इसके बाद परिजनों ने लापता नौसर की तलाश शुरु की। मंगलवार अल सुबह तलाश के दौरान नौसर के चप्पल एक कुएं के बाहर पड़ी मिली। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से कुएं में तलाश की तो नौसर की लाश मिली, जिसे कुएं से बाहर निकलवाया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए पंडेर अस्पताल की मोर्चरी भिजवा दिया गया। मृतक के पति ने पुलिस को हत्या की रिपोर्ट दी। पति का आरोप है कि नौसर की गांव के ही दिनेश रैगर से तीन-चार माह पहले अनबन हुई थी, तब उसने नौसर को जान से मारने की धमकी दी थी। ऐसे में शंका है कि दिनेश ने ही नौसर को मारकर कुएं में डाल दिया। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। साथ ही मृतका के पति की रिपोर्ट पर हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी। पुलिस का कहना है कि मृतका एक बेटे और एक बेटी की मां थी। इस घटना से गांव में शोक छा गया।

मुआवजे की मांग को लेकर मोर्चरी पर प्रदर्शन

नौसर बैरवा की मौत की सूचना पर लोग मोर्चरी पर जमा हो गये। घटना पर पीडि़त परिवार को न्याय और मुआवजा दिलाने की मांग करने लगे। बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव एडवोकेट जगदीश चंद्रपाल एवं जॉन प्रभारी हरिश्चंद्र गोड एवं लोकसभा भीलवाड़ा के प्रत्याशी रामेश्वर बेरवा पीडि़त परिवार और पुलिस से मिले । पुलिस से पीडि़त परिवार को न्याय दिलाने, 25 लाख का मुआवजा व पीडि़त परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिलाने व दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया।

Next Story