होटल के कमरे में युवक ने किया आत्मदाह, मची अफरा-तफरी

होटल के कमरे में युवक ने किया आत्मदाह, मची अफरा-तफरी
X

भीलवाड़ा बीएचएन। जिंदल सॉ रोड़ पर स्थित एक होटल के कमरे में युवक ने ज्वलनशील पदार्थ शरीर पर उड़ेल कर खुद को आग के हवाले कर दिया। इस घटना में युवक की मौत मौके पर ही हो गई। वहीं क्षेत्रीय दुकानदारों व लोगों में अफरा-तफरी मच गई। शव को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

पुर थाने के हैडकांस्टेबल यशवीर सिंह ने बताया कि मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के बरखेड़ा थाने के कराडिया गांव के मीठूसिंह 40 पुत्र गुलाबसिंह राजपूत अभी अपने भाई जीतू सिंह के साथ यहां पांडू का नाला क्षेत्र में रहता था। मीठूसिंह मंगलवार को अपने ठिकाने से निकला, जो लौटकर नहीं आया। उधर, मीठूसिंह घूमता हुआ अशोक लुहार की जिंदल सॉ रोड पर स्थित खुशी होटल पर पहुंच गया। अशोक की पहले मालोला रोड़ पर होटल थी, जहां मीठू सिंह काम कर चुका था। इसके चलते वह होटल संचालक का परिचित था। बुधवार सुबह होटल संचालक काम से चला गया। मीठू सिंह होटल पर ही था, जिसने होटल के कमरे को अंदर से बंद कर लिया और इसके बाद मीठू सिंह ने शरीर पर ज्वलनशील पदार्थ छिडक़ लिया। इसके बाद उसने खुद को आग लगा ली, जिससे वह पूरी तरह जल गया और उसकी मौत मौके पर ही हो गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और दरवाजे का कुंदा तोडक़र आग पर काबू पाया। साथ ही पुलिस को सूचना दी। इस बीच, सूचना मिलने पर उसका भाई जीतू सिंह भी मौके पर पहुंच गया। शव को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

परिजनों ने पुलिस को बताया कि मीठूसिंह शादीशुदा है, लेकिन उसकी पत्नी साथ नहीं रहती थी। पुलिस का कहना है कि अभी यह साफ नहीं हो पाया कि मीठू सिंह ने यह कदम किन कारणों के चलते उठाया। पुलिस आत्मदाह के इस मामले की जांच कर रही है।

Next Story