आखिरकार पकड़ा गया दस हजार रुपये का ईनामी पुखराज, डोडा-पोस्त मामले में थी पुलिस को तलाश
भीलवाड़ा बीएचएन। शाहपुरा जिला पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के मामले में फरार दस हजार रुपये के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक राजेशकुमार कांवत ने बताया कि एडीजीप (क्राइम) दिनेश एमएन की ओर से वांछित अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत मादक पदार्थ तस्करी के एक मामले में वांछित दस हजार रुपये के ईनामी बदमाश मतवालों की ढाणी बाला, जौधपुर निवासी पुखराज पुत्र छोगाराम विश्नौई को गिरफ्तार किया है। इस मामले की जांच शाहपुरा डीएसपी रमेश तिवाड़ी कर रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कोटड़ी थाने में दर्ज प्रकरण 72 /2021 में गिरफ्तारशुदा सुनील डूडी, रामदेव जाट, नेतराम विश्नौई, ने इस प्रकरण में अनुसंधान के दौरान सूचना दी कि शाहपुरा के पास देवखेड़ा गांव से पोड्रिक निवासी राजु खारोल के बाड़े में अवैध डोडा-चूरा छिपा रखा है। इस आरोपितों की सूचना पर शाहपुरा पुलिस ने देवखेड़ा से 41 कट्टों में भरा 776 किलो डोडा-पोस्त जब्त किया। आरोपित राजू पुत्र रामा खारोल निवासी देवखेड़ा को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में शाहपुरा थाने में प्रकरण 133/ 21 दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरु की। इस दौरान आरोपितों द्वारा डोडा पोस्त लाने, ठिकाने लगाने व इसके परिवहन में आरोपितों का सहयोग करने पर तत्कालिन कांस्टेबल सुनील विश्नौई, महेश कुमार, अमर सिंह, ओमप्रकाश विश्नौई को गिरफ्तार किया गया था। मामले में 15 आरोपितों को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं आरोपित रामनिवास विश्नौई, पुखराज विश्नौई, पप्पू धाकड़, ओमप्रकाश विश्नौई की तलाश की जा रही है, अभी उनका कोई सुराग नहीं लग पाया। इन वांछित आरोपितों के खिलाफ अनुसंधान जारी है। आरोपित पुखराज की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक शाहपुरा ने दस हजार रुपये का ईनाम घोषित किया। इस आरोपित को पकडऩे के लिए शाहपुरा थाने की पुलिस टीम गठित कर जौधपुर भेजी गई। जौधपुर महिला थाने के सहयोग और मुखबिर सूचना पर पुखराज विश्नौई को टीम ने जौधपुर से दबोचा और यहां ले आई। डीएसपी तिवाड़ी ने आरोपित को अनुसंधान के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुखराज को कल न्यायालय में पेश किया जावेगा । इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में शाहपुरा थाने के एएसआई गोपाल लाल, कांस्टेबल आशाराम, जोनी सिंह व फूलियाकलां थाने से श्रवण व रायला थाने के कांस्टेबल राकेश शामिल थे।