चोरों ने मंदिर व सूने मकान को बनाया निशाना, गहने व नकदी पार

बनेड़ा (हेमराज तेली) शाहपुरा जिले के बनेड़ा थाना क्षेत्र के भटेड़ा गांव व रायला थाना के कुंण्डिया कलां गांव में चोरों का कहर थम नहीं रहा है। यहां एक के बाद एक लगातार चोरी का वारदातें हो रही है। चोरों ने भटेड़ा स्थित चामुण्डा माताजी मन्दिर में 25 अप्रेल की रात्रि को करीब 2.30 से 3 बजे के बीच धर्मशाला के दरवाजे तोडकऱ दान-पात्र से करीब 8 हजार से 10 हजार रुपए चुरा लिए तथा जाग हो जाने से चोर भाग गए लेकिन एक बाइक वहीं रह गई। जिसका नंबर आरजे 06 एके 7618 है। ग्रामीणों ने बनेड़ा थाने में चोरी का मामला दर्ज करवाकर मोटरसाइकिल को बनेड़ा पुलिस के सुपुर्द की जिसपर पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच शुरू की। ग्रामीणों ने बताया कि मंदिर में तीन-चार बार पहले भी चोरी हो चुकी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

इसी तरह शनिवार रात्रि को रायला थाना क्षेत्र के कुंडिया कलां गांव निवासी सांवर लाल पिता पन्ना लाल खारोल के घर चोरी हो गई। पीडित ने रायला थाने में मामला दर्ज करवा बताया कि वे अपने छोटे भाई लादू लाल एवं हरदेव और मां तुलसी देवी सभी शनिवार रात कालाजी देवता के जागरण में गए हुए थे। इस दौरान चोर मकान का ताला तोडक़र वहां रखे जेवरात, एक किलों चांदी की कणकती, एक मांदलिया, टॉप्स, करीब एक तोला वजनी भंवरकिया व 93 हजार रुपए नगद ले गए। उन्होंने बताया कि चोर उनकी मां द्वारा एक अन्य थेले रखें रूपए भी ले गए और वह कितने रूपए थे इसकी जानकारी नहीं है। सुबह जागरण से आने के बाद चोरी की घटना की जानकारी मिली। चोरों ने पूरे मकान को अस्त-व्यस्त कर दिया तथा सारे कपड़े और सामान बिखेर दिए। चोरी की इस वारदात के बाद ग्रामीणों में दहशत है।

Next Story