दिनदहाड़े तीन बदमाशों ने महिला को लूटा, मारपीट की, नदी में भैंस को पानी पिलाने गई थी महिला
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले में एक बार फिर लुटेरों की गैंग सक्रिय होने लगी है। इस गैंग ने पलासिया गांव के नजदीक मेनाली नदी में भैंस को पानी पिलाने गई एक प्रौढ़ महिला को बाइक से आये तीन बदमाशों ने लूट लिया और मारपीट की। इस घटना से ग्रामीणों में दहशत है। मांडलगढ़ पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, पलासिया निवासी प्रेमदेवी धाकड़ 52 सुबह साढ़े ग्यारह बजे भैंस को पानी पिलाने गांव के नजदीक ही मेनाली नदी पर गई थी। जहां भैंस पानी में बैठ गई। वहीं प्रेम देवी नदी किनारे खड़ी थी। इसी दौरान बाइक से तीन बदमाश वहां आये और प्रेमदेवी से मारपीट कर उसके गले में पहने रामनामी और मांदलिये लूट लिये। इससे महिला चोटिल हो गई। वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों बदमाश फरार हो गये। महिला ने गांव जाकर परिजनों व ग्रामीणों को सूचना दी। इसके बाद परिजन व ग्रामीण बदमाशों की तलाश करने में जुट गये। कहीं पता नहीं चलने पर देर शाम पुलिस को रिपोर्ट दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।