अब देवनारायण मंदिर बना चोरों का निशाना, चांदी के छत्र, दानपेटी व बैट्रियां ले उड़े चोर, दो बाइक के टायरों के मिले निशान

अब देवनारायण मंदिर बना चोरों का निशाना, चांदी के छत्र, दानपेटी व बैट्रियां ले उड़े चोर, दो बाइक के टायरों के मिले निशान
X

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले में भगवान के घर आये दिन चोरों का निशाना बन रहे हैं। ऐसे ही चोरों ने बामणी गांव में एक और मंदिर को निशाना बनाते हुये एक किलो से ज्यादा चांदी के छत्र, दानपेटी व बैट्रियां चुरा ली। मौके पर वारदात में इस्तेमाल की गई दो बाइक के टायरों के निशान मिले हैं। वारदात को लेकर श्रद्धालुओं में रोष है।

मिली जानकारी के अनुसार, बामणी गांव में खारी नदी के किनारे स्थित भगवान देवनारायण के मंदिर पर रात्रि के समय चोरों ने धावा बोला। चोर, इस मंदिर से 1 किलो 250 ग्राम चांदी के 5 छत्र, दानपेटी और इन्वर्टर की दो बैट्रियां चुरा ले गये। चोरी का पता सुबह पुजारी व ग्रामीणों को चला तो रोष व्याप्त हो गया। मंदिर पहुंचे पुजारी व ग्रामीणों को मौके पर दो बाइक के टायर्स के निशान के साथ ही चोरों द्वारा वारदात में काम ली गई टामी भी मिली। पुजारी श्यामसिंह वर्मा ने आसींद थाने में चोरी का केस दर्ज करवाया है। बता दें कि इससे पहले गंगापुर, करेड़ा सहित अन्य थाना इलाकों में मंदिरों में चोरी की वारदातें हो चुकी है, लेकिन पुलिस इन वारदातों का न तो कोई सुराग अब तक लगा पाई और न ही चोरी की रोकथाम के कोई उपाय किये गये। फिल्हाल आसींद पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

Next Story