जागरण में गया था परिवार, मकान से नकदी व जेवरात ले गये चोर

जागरण में गया था परिवार, मकान से नकदी व जेवरात ले गये चोर
X

भीलवाड़ा बीएचएन। शाहपुरा जिले के कुंडियाकलां में चोरों ने एक मकान के ताले चटकाकर चोर 93 हजार रुपये की नकदी व सोने-चांदी के जेवरात चुरा ले गये। वारदात के समय गृहस्वामी परिवार सहित रात जगाने देव स्थल गया हुआ था। चोरी की इस वारदात को लेकर ग्रामीण सहमे हुये हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, कुंडियाकलां निवासी सांवरलाल 41 पुत्र पन्नालाल खारोल ने थाने में रिपोर्ट दी कि वह, उसके छोटे भाई लादूलाल व हरदेव और मां तुलसीदेवी कुण्डिया कलां में एक साथ ही रहते है । वे, कालाजी के स्थान पर जागरण होने से सभी जागरण में गये हुये थे। मकान पर ताला लगा हुआ था। रात्रि में चोरों ने उनके मकान के ताले तोड़ दिये और अंदर प्रवेश किया। चोर, मकान से एक किलो चांदी की कनगती, मांदलिया, टोप्स, भंवरकिया एक तोला व 93000 रुपये नगद चुरा लिये। इसी तरह परिवादी की मां तुलसी देवी के एक थैले में रखे रुपये भी चोर ले गये। वारदात की जानकारी सुबह जागरण से वापस आने पर हुई। पुलिस ने परिवादी सांवर की रिपोर्ट पर चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

Next Story