सीआईएसएफ का जवान गिरफ्तार, नाबालिग से छेड़छाड़ का है आरोप
भीलवाड़ा बीएचएन। सीआईएसएफ (सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स )के जवान को हनुमान नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जवान पर नाबालिग लडक़ी से छेड़छाड़ का आरोप है।
थाना प्रभारी अयूब खां ने बताया कि एक महिला ने सीआईएसएफ अधिकारियों को शिकायत दी, जिसमें महिला ने अपनी नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ करने का सीआईएसएफ जवान सुरेशकुमार मित्रा पर आरोप लगाया था। सीआईएसएफ अधिकारियों ने उक्त शिकायत हनुमान नगर थाने में भिजवा दी। घटना 19 अप्रैल की बताई गई। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच की। इस मामले में सीआईएसएफ, देवली में तैनात जवान सुरेश कुमार मित्रा को गिरफ्तार कर लिया गया।
Next Story