नामचीन ज्वैलर्स ग्रुप के कई ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड

जयपुर. मंगलवार को आयकर विभाग ने नामचीन ज्वैलर्स ग्रुप के कई ठिकानों पर इनकम टैक्स की टीमों ने एक साथ रेड मारी। बताया जा रहा है कि राजधानी जयपुर में ही इस समय 13 ठिकानों पर रेड चल रही है। वहीं कोलकाता में 4 और दिल्ली के 3 ठिकानों पर आयकर विभाग के अधिकारी कार्रवाई कर रहे हैं।सूत्रों की मानें तो लंबे समय से आयकर विभाग इस ज्वेलरी कारोबारी समूह पर निगरानी रखे हुए था। जिसके बाद राजस्थान सहित कई अन्य जगहों पर भी छापेमारी की गई है। आयकर विभाग के इस एक्शन से हड़कंप मच गया है। कई प्रतिष्ठानों के खुलने से पहले ही आयकर विभाग की टीमों ने बाहर डेरा जमाए रखा।

आयकर विभाग की अन्वेषण शाखा के अधिकारी कारोबारी समूह के यहां आय-व्यय के ब्यौरे के अलावा अन्य दस्तावेजों को खंगाल रहे हैं।

Next Story