दो बच्चों के पिता ने फांसी लगाकर दी जान, फैक्ट्री में करता था मजदूरी

दो बच्चों के पिता ने फांसी लगाकर दी जान, फैक्ट्री में करता था मजदूरी
X

भीलवाड़ा संपत माली। शहर के बापूनगर इलाके में बुधवार को दो बच्चों के पिता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। अभी यह साफ नहीं हो पाया कि युवक ने किन कारणों के चलते यह कदम उठाया। प्रताप नगर पुलिस खुदकुशी के कारण तलाशने में जुटी है।

हैडकांस्टेबल सत्यकाम सिंह ने बीएचएन को बताया कि बापूनगर निवासी 26 वर्षीय श्रवणलाल पुत्र मदनगोपाल प्रजापत फैक्ट्री में मजदूरी करता था। मंगलवार रात वह अपने कमरे में सोने गया था। सुबह दस बजे तक श्रवण, कमरे से बाहर नहीं आया तो पत्नी उसे जगाने गई। पत्नी को श्रवण रस्से के सहारे पंखे से झुलता दिखा तो उसकी चीत्कार फूट पड़ी। इसके चलते आस-पास के लोग वहां पहुंच गये और श्रवण को फंदे से उतार कर जिला अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस जिला अस्पताल पहुंची, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। हैडकांस्टेबल सिंह का कहना है कि श्रवण दो बच्चों का पिता था। अभी यह साफ नहीं हो पाया कि श्रवण ने किन कारणों के चलते यह कदम उठाया। पुलिस खुदकुशी के कारणों की जांच कर रही है।

Next Story