तीन और नाबालिग लड़कियां हो गई लापता, पुलिस को मिली शिकायतें, तलाश शुरु

तीन और नाबालिग लड़कियां हो गई लापता, पुलिस को मिली शिकायतें, तलाश शुरु
X

भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा में नाबालिग लड़कियां लगातार गायब हो रही है। बढ़ते ऐसे मामलों को लेकर न केवल पुलिस, बल्कि परिजन भी खासे परेशान है। ऐसी ही तीन और घटनायें गुलाबपुरा, कारोई और शंभुगढ़ थाना इलाकों से सामने आई है। पुलिस ने केस दर्ज कर लड़कियों की तलाश शुरु कर दी।

गुलाबपुरा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, एक महिला ने पुलिस को रिपोर्ट दी जिसमें कालूराम भील व राजू भील और सोनू भील को आरोपित बनाया है। इन आरोपितों में दो ब्यावर जिले के मसूदा थाना इलाके के और एक गुलाबपुरा थाना इलाके का रहने वाला है। महिला ने रिपोर्ट में बताया कि 14 अप्रैल को दोपहर करीब 12 बजे वह ईंट भटटा पर काम कर रही थी। उसकी नाबालिग 14 साल की बेटी भट्टे से बाहर शौच करने गई, जो लौटकर नहीं आई। काफी तलाश करने के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चला। मिलने वालों से जानकारी करने पर पता चला कि उस दिन ये आरोपित पूर्व सुनियोजित षडयन्त्र रचकर मोटरसाईकिल लेकर आये और परिवादिया की नाबालिग पुत्री को मोटरसाईकिल पर बिठा कर साथ ले गये ।

दूसरी घटना कारोई थाना इलाके में हुई। एक व्यक्ति ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि 29 अप्रैल को दोपहर करीब तीन बजे उसकी नाबालिग पुत्री घर पर थी। घर पर परिवादी की बुजुर्ग मां थी। परिवादी की पुत्री बिना बताये घर से लापता हो गई। इसी तरह शंभुगढ़ थाना इलाके से 16 साल की एक किशोरी 29 अप्रैल को 8.45 बजे ननिहाल के घर से लापता हो गई। संभावित स्थानों पर तलाश के बाद भी उसका पता नहीं चला। परिवादी ने रिपोर्ट में आशंका जताई कि उसकी नाबालिग पुत्री को राजू बलाई फरार कर ले जा सकता है। पुलिस ने तीनों मामले दर्ज कर लिये। लापता किशोरियों की तलाश की जा रही है।

Next Story