रायबरेली से राहुल तो अमेठी से कांग्रेस ने गांधी परिवार के करीबी पर खेला दांव, प्रियका नहीं उतरेगी मैदान में

X
By - राजकुमार माली |3 May 2024 8:46 AM IST
नई दिल्ली लोकसभा चुनाव में रायबरेली और अमेठी से कांग्रेस उम्मीदवार कौन होगा? इसपर सस्पेंस खत्म हो गया है। पार्टी ने शुक्रवार को नामांकन के आखिरी दिन नई लिस्ट जारी कर इन दोनों सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का एलान कर दिया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी रायबरेली से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे तो वहीं गांधी परिवार के करीबी केएल शर्मा को पार्टी ने अमेठी से मैदान में उतारा है। जबकि स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी को मैदानमें नहीं उतारा गया है।
राहुल गांधी आज ही अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इसको लेकर कांग्रेस कार्यलय में तैयारियां शुरू हो गई हैं। उधर, केएल शर्मा ने कहना है कि अभी उनके पास अपनी उम्मीदवारी की जानकारी नहीं आई है।
Next Story
