भाजपा मंडल अध्यक्ष व परिवारजनों से मारपीट, गाडी की हवा निकाली, कांच तोड़ा

भीलवाड़ा बीएचएन। भाजपा एससी मोर्चा मंडल अध्यक्ष व उनके परिजनों के साथ मारपीट कर गाड़ी का शीशा तोडऩे का मामला पारोली पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ है।

पारोली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रोपां निवासी भागचंद पुत्र हेमा रैगर ने प्रहलाद रैगर, हरीलाल रैगर, राजू रैगर, मुकेश रैगर, जयलाल रैगर के खिलाफ रिपोर्ट दी। भागचंद ने रिपोर्ट में बताया कि वह अपनी बेटी के पुत्र के मुंडन संस्कार कार्यक्रम में परिवार सहित बेडूंदा गया था। रात आठ बजे करीब वह और बेटी के सगे संबंधियों के साथ एक कमरे में बैठकर खाना खा रहा था। इसी दौरान आरोपित नशे की हालत में वहां आ धमके और गाली-गलौच कर मारपीट की। परिवार के सदस्यों से भी दुव्र्यवहार व मारपीट की। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि हमलावरों से उसकी किसी तरह की दुश्मनी नही, लेकिन भाजपा एससी मोर्चा मंडल अध्यक्ष होने से वे दुश्मनी पाले बैठे हुए है । हमलावरों ने उसकी गाडी की हवा निकाल दी तथा आगे का शीशा भी तोड़ दिया । परिवादी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे हमलावरों के चंगुल से बचाकर बाहर निकाला। पुलिस राजू व हरी को साथ ले गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

Next Story