होटल लैंड मार्क में युवकों ने शराब पी, स्नेक्स खाये, बिल मांगा तो वेटर को धमकाया, बोले हम पैसे नहीं देते, जबरन वसूल करते हैं, केस दर्ज
भीलवाड़ा बीएचएन। होटल लैंड मार्क में चार से पांच लडक़ों ने शराब पी, स्नेक्स खाये, वेटर ने जब पैसे मांगे तो उसे धमकाया कि हम पैसे देते नहीं, जबरन बंदूक की नौंक पर वसूल करते हैं। इस घटना को लेकर होटल के वेटर ने प्रताप नगर थाने में केस दर्ज करवाया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मथुरा, यूपी निवासी और होटल लैंडमार्क के वेटर सुनील प्रजापत ने केस दर्ज करवाया। सुनील ने रिपोर्ट में बताया कि होटल बार पर 3-4 युवक आये। उन्होंने 10-12 बीयर और स्नेक्स लिये। रात साढ़े नौ बजे तक शराब पीते रहे, जिनका बिल 4 हजार 320 रुपये का बना। बिल मांगने पर ये युवक आपस में कहने लगे, अर्जुन व्यास, तु दे । शेरु माली तु दे । आर्यन, कार्तिक तु दे । साजि तु दे । यह कहते हुये आपस मे बहस करने लगेे । इनमे से एक मोटा लडका बाहर से आया व कमर के यहा से शर्ट उठाकर वेटर सुनील से कहने लगा कि अगर पैसे मांगे तो तेरे को गोली मार दुंगा । हम पैसा देते नही है । पैसा हम तो जबरन वसुल कर लेंगे । तेरे जैसो से बंदुक की नोंक पर ही लेते है । गाली गलोच की और जान से मारने की धमकी दी। एक मोटे युवक के पास हथियार था, जिसको शेरु नाम से बुला रहे थे । इसके बाद वे भाग गये। पुलिस ने वेटर सुनील की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।