युवक ने फांसी लगाकर दी जान, सुसाइड नोट लिखा!

भीलवाड़ा बीएचएन। शहर की आदर्श विहार कॉलोनी में एक युवक ने शुक्रवार को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। वह, स्टॉक मार्केट में काम करता था। उसकी पत्नी संगम ग्रुप में काम करती है। प्रारंभिक तौर पर यह बात भी सामने आई है कि युवक ने खुदकुशी से पहले सुसाइड नोट भी लिख छोड़ा है। हालांकि यह सुसाइड नोट पुलिस के हाथ नहीं लग पाया। पुलिस ने कमरे को सीज कर दिया है। परिजनों के आने के बाद सीज कमरे की पड़ताल होगी।

शहर कोतवाली थाने के सब इंस्पेक्टर ओपी गोरा ने बीएचएन को बताया कि आदर्श विहार कॉलोनी निवासी अविनाश 36 पुत्र फतेह बहादुर वर्मा पत्नी व बेटी के साथ रह रहा था। अविनाश स्टॉक मार्केट में, जबकि उसकी पत्नी संगम ग्रुप में काम करती है। शुक्रवार को पत्नी फैक्ट्री गई थी, जबकि उसकी छह साल की बेटी स्कूल में थी। अविनाश घर पर अकेला ही था। उसने दुपट्टे का फंदा गले में डाला और पंखे से लटक गया।

उधर, बेटी को लेने स्कूल कोई नहीं गया तो टीचर ने अविनाश को कॉल किया, लेकिन उसने कॉल रिसीव नहीं किया। इसके चलते टीचर, बच्ची को छोडऩे घर आया। टीचर ने बच्ची को बाहर उतार दिया। वह घर के अंदर गई तो उसे पिता अविनाश फंदे से झूलते दिखाई दिये। इस पर वह दौडक़र बाहर आई और बाहर ही रुके टीचर को यह जानकारी दी। इसके बाद टीचर ने अंदर जाकर देखा और आस-पास के लोगों को सूचना दी। इस बीच, सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची और अविनाश को फंदे से उतार कर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया गया। पुलिस ने अविनाश के परिजनों को सूचना दी। उनके आने पर शनिवार को पोस्टमार्टम किया जायेगा।

वहीं दूसरी और पुलिस का कहना है कि यह बात भी सामने आई है कि मौत से पहले अविनाश ने सुसाइड नोट भी लिखा। हालांकि यह सुसाइड नोट अभी पुलिस को नहीं मिला है। कमरे को सील कर दिया गया। परिजनों के आने के बाद कमरा खोलकर जांच की जायेगी। थानेदार गोरा ने बताया कि मृतक की पत्नी भी दो- तीन लोगों पर आरोप लगा रही थी।

Next Story