तीन करोड़ का तांबा चोरी मामले में आरएसी का कांस्टेबल गिरफ्तार
भीलवाड़ा बीएचएन। तीन करोड़ रुपये का तांबा भरा ट्रेलर चुराने के मामले में मुख्य षड्यंत्रकारी रईस खान कायमखानी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि पकड़ा गया आरोपित नौ वीं आरएसी बटालियन टोंक में कांस्टेबल के पद पर पदस्थापित है। बता दें कि इस प्रकरण में अब तक दस आरोपित गिरफ्तार हो चुके हैं।
मांडल पुलिस के अनुसार, 1 दिसंबर 22 को सुरेन्द्र सिंह दहिया ने थाने पर रिपोर्ट दी कि 25 नवंबर 22 को न्यू हरियाणा राजस्थान ट्रांसपोर्ट वापी के द्वारा श्याम ट्रांसपोर्ट कम्पनी जयपुर के एक वाहन को फरीदाबाद के लिए लेकर रेहड़ निवासी चालक शोकिन गुर्जर पुत्र रामदेव गुर्जर रवाना हुआ। इस वाहन से परिवादी कम्पनी के यहां से 37482 किलो तांबा लोड किया गया। इसकी कीमत मय जीएसटी 2,89,11,430 रूपये थी। यह माल पार्टी के यहाँ 28 नवंबर तक पंहुचना था. लेकिन समय पर माल नही पहुंचा। गाडी का ड्राईवर शोकिन गुर्जर ने उक्त वाहन व माल को चोरी कर लिया है या चोरी करवाने में सहयोग किया है। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया। जांच डीएसपी मांडल मेघा गोयल द्वारा की जा रही है। इस मामले में फरार चल रहे फूलियागेट शाहपुरा निवासी रईस खान पुत्र फिरोज खां कायमखानी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि यह आरोपित आरएसी में कांस्टेबल के पद पर टोंक में पदस्थापित है। इस कार्रवाई को डीएसपी मेघा गोयल, एएसआई महेंद्र कुमार, कांस्टेबल सूर्यप्रकाश, रामनिवास ने अंजाम दिया।
यह था वारदात का तरीका
पुलिस के अनुसार, मामले का आरोपी आरिफ खां कायमखानी जो कि पेशे से ड्राइवर है। उसे प्रकरण माल-मशरुका व ट्रेलर की जानकारी थी। इसके चलते उसने रईस खां से सम्पर्क किया। आरोपी रईस खां ने माल को खुर्द-बुर्द करने एवं चोरी करने के लिये अपने परिचित मुकेश तेली से सम्पर्क किया । आरिफ खां ने ट्रेलर को माल सहित शाहपुरा चौराया से चोरी कर हरिपुरा चौराया पर मुकेश तेली को सुपुर्द किया । मुकेश तेली निवासी कोशिथल ने अपने साथियों के साथ तांबे से भरा ट्रेलर आरोपी कन्हैयालाल कुमावत व अन्य को सुपुर्द किया। आरोपीगण कन्हैयालाल उर्फ काना कुमावत व अन्य द्वारा प्रकरण माल-मशरुका में से 12257 किलोग्राम तांबा को खुर्द-बुर्द किया गया, शेष तांबा प्रकरण में बरामद किया जा चुका है।