सवारी को लेकर उपजा विवाद, टेंपो चालक को मारा चाकू, केस दर्ज
भीलवाड़ा बीएचएन। शहर के अजमेर तिराहे पर सवारी लेने को लेकर उपजे विवाद के बाद एक टेंपो चालक पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू, चालक की जांघ में लगा, जिससे वह लहूलुहान हो गया। चालक को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं सुभाषनगर पुलिस ने पीडि़त के बयान लेकर केस दर्ज कर लिया।
सुभाषनगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बायो स्कोप के सामने चपरासी कॉलोनी में रहने वाले हेमेंद्र सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह राजपूत ने जिला अस्पताल में पुलिस को बयान दिये कि वह टेंपो चालक है। वह सवारी लेने के लिए अजमेर तिराहे पर खड़ा था। तभी सवारी की बात को लेकर उसकी दीपु उर्फ दीपक भांबी से बोलचाल हो गई। इसी दौरान दीपक की प्त्नी व मां भी आ गई। इनमें से किसी ने चालक सिंह पर चाकू से हमला किया। चाकू जांघ में लगा, जिससे खून बहने लगे लोग जमा हो गये, जो घायल को जिला अस्पताल ले गये। जहां उसका इलाज चल रहा है। हेमेंद्र सिंह ने रिपोर्ट में बताया कि इससे पहले उसका व दीपु का गंगापुर चौराहे पर भी लड़ाई-झगड़ा हो गया था। पुलिस ने हेमेंद्र के बयान पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।