कृषि कार्य करते दो किसानों की मौत

भीलवाड़ा बीएचएन। दो अलग-अलग घटनाओं में कृषि कार्य करते दो किसानों की हालत बिगडऩे के बाद मौत हो गई। दोनों शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिये गये।

कोटड़ी थाने के दीवान कैलाश प्रजापत ने बताया कि पीथास निवासी कालू 37 पुत्र रामरतन बैरवा 3 मई को खेत पर फसल में कीटनाशक दवा का छिडक़ाव कर रहा था, जहां दवा से निकली जहरीली गैस श्वांस के जरिये कालू के शरीर में प्रवेश कर गई, जिससे वह अचेत हो गया। कालू को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।

दूसरी घटना शंभुगढ़ थाने के हाजियास में हुई। दीवान कैलाश प्रजापत ने बताया कि हाजियास निवासी रुपलाल जाट 51 खेत पर रिजके की पिलाई करने गया था। जहां मोटर चालू करते समय स्टार्टर से करंट लगा, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस इन हादसों के कारणों की जांच कर रही है।

Next Story