बहाना कर ठेके पर ले गये प्रौढ़ को, जबरन शराब पिलाकर पीटा, बचाव में आये बेटे पर किया बोतल से हमला, चार पर केस दर्ज

बहाना कर ठेके पर ले गये प्रौढ़ को, जबरन शराब पिलाकर पीटा, बचाव में आये बेटे पर किया बोतल से हमला, चार पर केस दर्ज
X

भीलवाड़ा बीएचएन। एक प्रौढ़ को बहाना कर घर से शराब ठेके पर ले जाने के बाद जबरन शराब पिलाकर न केवल मारपीट की, बल्कि बचाव में आये बेटे पर भी बोतल से हमला कर उसका मोबाइल व बाइक तोड़ दी। इस घटना को लेकर आसींद पुलिस ने चार लोगों पर केस दर्ज किया है।

आसींद पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, भीलों की झोंपडिय़ा निवासी श्रवण 45 पुत्र हजारी भील ने भीलों की झोंपडिय़ा निवासी श्रवण पुत्र लादु भील, पप्पु पुत्र भागु भील, नगजी पुत्र भागु भील व पंचायत समिति आसींद निवासी कैलाश मोची के खिलाफ रिपोर्ट दी।

परिवादी श्रवण ने रिपोर्ट में बताया कि ये आरोपित हम सलाह होकर उसके घर पर आये ओर किसी आवश्यक कार्य का बाहना बनाकर उसे अपने साथ पंचायत समिति के पास दारु के ठेके पर लेकर गये , जहां उसे जबरन शराब पीलाने लगे । उसके बार-बार मना करने पर भी नही माने और सभी आरोपितों ने शराब के नशे में धुत होकर बिना किसी कारण के ही परिवादी के साथ गाली गलोच कर मारपीट की। घटना की जानकारी घरवालो को मिलने पर परिवादी का पुत्र किशन वहां पहुंचा और बीच-बचाव करने लगा तो आरोपितों ने उसके साथ भी मारपीट की। उसके सिर पर बोतल से वार किया, जिससे उसे सिर व गर्दन पर चोट आई। उसका फोन व बाइक भी तोड़ दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

Next Story