जिले में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न, 10 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद, 4 जून को घोषित होंगे नतीजे

जिले में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न, 10 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद, 4 जून को घोषित होंगे नतीजे
X

भीलवाड़ा बीएचएन। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए दूसरे चरण के तहत भीलवाड़ा में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। शाम 6 बजे तक वोटिंग हुई। इसके साथ ही सभी दस प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया। चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित होंगे।

लोकसभा चुनाव में भीलवाड़ा सीट से भाजपा से दामोदर अग्रवाल, कांग्रेस डॉ.सी.पी.जोशी के अलावा बसपा के रामेश्वर बैरवा, राइट टू रिकॉल पार्टी के पवनकुमार शर्मा, वीर इंडियन पार्टी के जयकिशन, भारतीय गरीब विकास कल्याण पार्टी के विजयकुमार सोनी, बहुजन मुक्ति पार्टी के मोतीलाल सिंघानिया तथा निर्दलीय अनुराग आड़ोत, नारायणलाल जाट व राजेश पाटनी मैदान में थे। इन सभी दस प्रत्याशियों का भाग्य शाम छह बजे वोटिंग खत्म होते ही मतपेटियों में बंद हो गया। पोलिंग पार्टियां मतपेटियो को जिला मुख्यालय स्थित राजकीय पोलोटैक्निक कॉलेज लायेगी, जहां चार जून को यह मतपेटियां खुलेंगी और मतों की गिनती के बाद परिणाम घोषित किये जायेंगे।

Next Story