अचानक तबीयत बिगडऩे से 2 और छत से गिरने से 1 युवक की मौत
भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा और शाहपुरा जिलों में दो युवकों की अचानक तबीयत बिगडऩे से, जबकि एक युवक की छत से गिरने से मौत हो गई।
एमजीएच चौकी सूत्रों के अनुसार, शहर में मानसिंहका धर्मशाला में ढाणी प्रेमसागर, नीम का थाना निवासी शीशपाल 40 पुत्र टिण्डाराम कंजर और कोटड़ी थाने के नंदराय निवासी बरदा 40 पुत्र पन्ना मीणा की खेत पर कृषि कार्य करते समय अचानक तबीयत बिगड़ गई। इसी तरह आसींद थाने के कटार गांव का भैंरू 40 पुत्र दयाराम बागरिया 26 अप्रैल को मकान की छत से गिरने से घायल हो गया। तीनों को यहां जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। संबंधित पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है।
Next Story