चोर चुस्त, पुलिस सुस्त, शिक्षा के 3और मंदिरों को चोरों ने बनाया निशाना, ले उड़े सामान

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। हर दिन चोर नई वारदात को अंजाम दे रहे हैं। लेकिन पुलिस इन वारदातों को रोकने के कोई उपाय नहीं कर रही है, जिससे जाहिर है कि चोर चुस्त और पुलिस सुस्त है। ऐसे ही चोरों ने 3 और वारदातों को अंजाम देकर शिक्षा के मंदिरों से सामान चुरा लिया।

शक्करगढ़ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, फत्ता का खेड़ा के छह कमरों के रात्रि में चोरों ने ताले तोड़ दिये। चोर इस स्कूल से गैस चुल्हा, सिलेंडर, गेहूं चार बैग, मिर्ची, तेल चुरा ले गये। इसी तरह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मनोहरपुरा के रसोई घर का ताला तोडक़र चोरों ने गैस सिलेंडर , स्टील बाल्टी-2, चाय केतली-1, सरस घी-2 ली. ,सरसों तेल-3 ली., दाल मिक्स 10 किलो, खाने की प्लेट-17, गिलास स्टील-22, स्टील लोटा-1, सीएफएल-5बल्ब ,स्टील भगोनी-1 चुरा ले गये। तीसरी वारदात काछोला थाना इलाके के मांगटला स्कूल में हुई। चोरों ने इस स्कूल के टायलेट पर लगी 500 लीटर की पानी टंकी, नल फिटिंग चुरा ली। इसी स्कूल से दो फरवरी को भी चोर कमरे का ताला तोड़ कर कमरे में बिछाने की फर्श, चुरा ली थी। चोरी को लेकर जितेंद्र सिंह राजपूत ने चोरी की रिपोर्टदी, जिसमें चोरों की गिरफ्तारी की मांग करते हुये शिक्षक सिंह ने बताया कि स्कूलों में गरमी की छुट्टियां होने वाली है। स्कूलों में न तो चौकीदार है न चपरासी। अगर चोर नहीं पकड़े गये तो भविष्य में और भी चोरियां हो सकती है। पुलिस ने चोरी के केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

Next Story