अविनाश खुदकुशी प्रकरण- जान देने से पहले लिखे सुसाइड नोट में 3 लोगों को ठहराया जिम्मेदार, केस दर्ज

अविनाश खुदकुशी प्रकरण- जान देने से पहले लिखे सुसाइड नोट में 3 लोगों को ठहराया जिम्मेदार, केस दर्ज
X

भीलवाड़ा बीएचएन। शहर की आदर्श विहार कॉलोनी में शुक्रवार को फांसी लगाकर खुदकुशी करने वाले अविनाश का शव शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। इस बीच, पुलिस ने मृतक का लिखा सुसाइड नोट भी कब्जे में लिया है, जिसमें उसने महिला सहित तीन लोगों को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है। कोतवाली पुलिस ने खुदकुशी के लिए मजबूर करने के आरोप में केस दर्ज कर लिया।

शहर कोतवाली थाने के सब इंस्पेक्टर ओमप्रकाश गोरा ने बताया कि आदर्श विहार कॉलोनी निवासी अविनाश 36 पुत्र फतेह बहादुर ने शुक्रवार को घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। शनिवार को परिजनों के आने पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाते हुये शव परिजनों को सौंप दिया। इस बीच, पुलिस ने अविनाश का लिखा सुसाइड नोट भी कब्जे में लिया। थानेदार गोरा ने बताया कि मृतक के भाई विकास शर्मा की रिपोर्ट पर तीन जनों के खिलाफ खुदकुशी के लिए मजबूर करने का केस दर्ज किया है।

अविनाश ने लिखा- मेरी मौत के जिम्मेदार...

थानेदार गोरा और मृतक के भाई विकास के अनुसार, अविनाश का मृत्यु पूर्व लिखा सुसाइड नोट मिला है। उसमें अविनाश ने लिखा कि मेरी मौत के जिम्मेदार राहुल सोनी, अखिलेश वैष्णव और मीनाक्षी सोनी है। इसके साथ ही सुसाइड नोट पर 3-5-2024 और नीचे हस्ताक्षर किये हुये हैं।

भाई बोला- तीनों झगड़ा कर देते थे धमकी

विकास शर्मा ने बताया कि उसके भाई अविनाश को राहुल सोनी, अखिलेश और मीनाक्षी परेशान करते थे। इन तीनों का नाम सुसाइड नोट में लिखा है। ये तीनों लोग लड़ाई-झगड़ा कर रहे थे। पहले भी उनको समझाया था। माफी मांगी, इसके बाद भी परेशान करते थे। घर पर जाकर धमकी भी देते थे।

Next Story