कार की टक्कर से 5 साल के बच्चे की मौत, बुजुर्ग की कुएं में मिली लाश

भीलवाड़ा बीएचएन। मंगलवार को कार की टक्कर से एक 5 वर्षीय बालक की मौत हो गई, जबकि एक लापता बुजुर्ग की उसी के कुएं में लाश मिली। हादसे जिले के आसींद और करेड़ा थाना इलाकों में हुये हैं।

आसींद थाने के हैडकांस्टेबल श्याम लाल ने बीएचएन को बताया कि अजीतपुरा गांव निवासी सीताराम गुर्जर का 5 साल का बेटा अंकित, मंगलवार दोपहर घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान एक स्विफ्ट कार ने अंकित को चपेट में ले लिया। हादसे में अंकित गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल आसींद अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रैफर किया। आसींद से बाहर निकलते ही अंकित ने दम तोड़ दिया। ऐसे में शव को पुन: आसींद अस्पताल की मोर्चरी ले जाया गया, जहां शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। पुलिस का कहना है कि अंकित दो भाइयों में एक था। बालक की मौत से गांव में शोक छा गया।

उधर, दूसरी घटना करेड़ा थाना इलाके में हुई। करेड़ा थाने के एएसआई कृष्ण गोपाल ने बताया कि आसींद थाने के जनारड़ा निवासी दीपचंद 65 पुत्र कस्तुरचंद कलाल का शव आज उसी के कुएं में पाया गया। कुआं करेड़ा थाना इलाके में स्थित है। सूचना पर आसींद व करेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल करेड़ा थाने का होने से पुलिस ने शव को कुएं से निकलवाया, जिसे मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है। पुलिस का कहना है कि मृतक की पत्नी और बच्चे अहमदाबाद में रहते हैं। उन्हें सूचना दे दी गई है। उनके यहां आने पर शव का पोस्टमार्टम किया जायेगा। साथ ही पुलिस ने यह भी बताया कि दीपचंद सोमवार को घर से खेत जाने के लिए निकले थे, जो घर नहीं लौटे। इस घटना से ग्रामीणों में सनसनी फैल गई।

Next Story